सरिया से घायल श्रमिक की इलाज के दौरान मौत

भिण्ड, 20 जून। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आईआईडीसी के नाले से निकले सरिया से घायल श्रमिक की ग्वालियर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 29 मई को लगभग 9:30 बजे मार्बल एण्ड ग्रेनाइट कंपनी के वॉयलर ऑपरेटर राजेश सिसोदिया पुत्र गिरेन्द्र सिंह सिसोदिया उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी रतोसा मऊरानीपुर जिला झांसी की इलाज के दौरान कल्याण अस्पताल मुरार में सुबह लगभग तीन बजे मौत हो गई। राजेश के भाई लोकेन्द्र सिंह उर्फ लोकी राजा ने बताया कि राजेश पुलिया से नाले की किनारी पर गिरने से नाले के निकले हुए सरिया उसकी गर्दन में आर पार निकल गया था, इलाज में कंपनी के द्वारा लापरवाही बरती गई थी, उसको पहले जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, उसके बाद बिरला अस्पताल में कुछ दिन इलाज चला, उसके बाद कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहयोग से कल्याण अस्पताल मुरार में फॉरमल्टी के तोर पर इलाज कराया गया। अगर कंपनी ग्वालियर के बाहर ले जाकर किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराया होता तो श्रमिक की जान बचाई जा सकती थी।
श्रमिक अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला अकेला एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। जिस पर उसका भाई लोकेन्द्र उम्र लगभग 45 वर्ष एवं वृद्ध मां रामसिया उम्र लगभग 70 वर्ष राजेश की नौकरी से मिलने वाली तनख्वाह पर ही आश्रित थे। राजेश के पिताजी का लगभग 16 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। राजेश का पोस्ट मार्टम के बाद उसके पैतृक गांव रतोसा मऊरानीपुर जिला में झांसी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा किसी क्षतिपूर्ति मुआवजा आर्थिक सहयोग कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है।