सीईओ एवं सीएम हैल्पलाइन में की शिकायत
भिण्ड, 20 जून। मेहगांव विकास खण्ड के गोरमी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलौली में मुक्तिधाम निर्माण हेतु 11 बिस्वा जमीन पूर्व से ही चयनित है। सीमांकन माप हो जाने और उसकी रिपोर्ट ग्राम पंचायत को प्राप्त हो जाने के बाद भी चिन्हित जमीन पर मुक्तिधाम निर्माण किए जाने में सरपंच एवं सचिव लापरवाही बरत रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम सिलौली निवासी राहुल सिंह परिहार ने सीएम हैल्प लाइन में भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में विगत दो जनवरी को इस संबंध में शिकायती आवेदन दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। तत्पश्चात 13 मई को सीएम हैल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में कहा गया है कि सर्वे नं.66 में 11 बिस्वा जमीन मुक्तिधाम के लिए चिन्हित है, उसमें दबंगों द्वारा फसल उगाई जा रही है, शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव में मुक्तिधाम नहीं बनाया जा रहा है जिसके कारण पूरे गांव वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत में कहा गया है कि टेक्निकल स्वीकृति हेतु जो एस्टीमेंट भेजा गया है, उसे सक्षम अधिकारी द्वारा समय सीमा में स्वीकृति प्रदान की जाए और गांव में मुक्तिधाम का निर्माण बारिश का सीजन आने से पूर्व कराया जाए।