रमपुरा में महिला ने लगाई फांसी लगाकर की खुदकुशी

भिण्ड, 18 जून। रावतपुरा थाना अंतर्गत ग्राम रमपुरा में एक विवाहित महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रावतपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मृतिका के पति रबि पुत्र अतर सिंह यादव उम्र 26 साल निवासी रमपुरा ने रावतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की रात्रि में मेरी पत्नी नंदनी उम्र 25 साल घर के कमरे में सो रही थी। सुबह 6:30 बजे जब दरवाजा नहीं खुला तो मेरी मां कमला देवी ने किवाड़ खोलने की कोशिश की, किवाड़ों के अंदर की कुंदी लगी हुई थी। आवाज लगाई तो नंदनी नहीं बोली, तब मेरी मां ने किवाड़ों में हाथ डालकर कुंदी खोली और देखा मेरी पत्नी कमरे के अंदर अपने दुपट्टे से छत के कुंदे में फांसी पर लटकी थी। तब गांव के और लोग इकट्ठे हो गए फंदे से नीचे उतारा तो वह मृत अवस्था में थी। नंदनी ने फांसी क्यो लगाई मुझे यह मालूम नहीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रावतपुरा थाना पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भिजबा दिया है।