भिण्ड, 18 जून। अटेर के पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, मप्र के प्रभारी एवं पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल से दिल्ली पहुंचकर उनके निवास पर मुलाकात की। अग्रवाल ने कटारे का शॉल और कांग्रेस की पट्टिका गले में डालकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस मप्र से सत्ता से बाहर थी और एक लम्बे संघर्ष के बाद वापिसी की, मगर जनमत लूट कर भाजपा फिर से सत्ता पर कब्जा किया। इसलिए आप जैसे युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरकर कांग्रेस सरकार बनाने में सहायक साबित होंगे।
पूर्व विधायक कटारे ने क्षेत्र की जानकारी देते हुए कहा कि आपका और कमलनाथ जी का कुशल चुनाव तथा रणनीति, प्रशासनिक अनुभव और सतत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहना हम सबके उत्साह को बढ़ाता है और आपके द्वारा प्राप्त ऊर्जा कांग्रेस सरकार बनाने ने मदद गार बनाने में सहायक सिद्ध होगी। कटारे कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा की।