समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आज

भिण्ड, 14 जून। जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि शासकीय सेवकों की सेवानिवृति तिथि के पूर्व में आईएफएमआईएस से शासकीय सेवकों को स्वयं के लॉगिन से आईएफएमआईएस के ईएसएस मॉड्यूल में पेंशन फार्म भरने एवं पेंशन प्रकरण ऑनलाईन/ ऑफलाईन प्रस्तुत किए जाने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण 15 जून को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में आहरण संवितरण अधिकारी/ कार्यालय प्रमुख स्वयं एवं संबंधित पेंशन प्रकरणों का कार्य करने वाले लिपिक तथा कार्यालय में आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले शा. सेवकों के साथ ई-दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 15 जून को बीईओ मेहगांव, जनपद मेहगांव, उप जेल मेहगांव, उप जेल भिण्ड एवं पुलिस अधीक्षक को दोपहर दो से तीन बजे तक, बीईओ लहार एवं रौन, जनपद लहार एवं रौन, लहार नहर संभाग लहार, आलमपुर महाविद्यालय, भू अभिलेख, सहायक संचालक उद्यान, एनसीसी भिण्ड, कुटुंब न्यायालय भिण्ड, डाईट भिण्ड एवं महिला एवं बाल विकास को दोपहर तीन बजे से शाम बजे तक, 17वी वाहिनी भिण्ड, जिला पंजीयक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग भिण्ड को शाम चार बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।