जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत मैराथन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 जून। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जन भागीदारी पखवाड़ा (एक से 15 जून) के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मैराथन बीरेन्द्र वाटिका, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मीरा कॉलोनी, माधौगंज हाट, गौरी का किनारा, वनखण्डेश्वर मन्दिर होते हुए जन शिक्षण संस्थान के परिसर में आकर संपन्न हुई।
मैराथन में बच्चो ने स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित नारे लगाए एवं शहरी व ग्रामीण लोगों से शहर को स्वच्छ बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प कराया गया। साथ ही सभी ने अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने जन भागीदारी पखवाड़े के तहत 15 दिवस में आयोजित किए जाने वाले सभी गतिविधियों की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक जन सहभागिता की अपील की। इस गतिविधि में संस्थान की सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज कुमार, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, रामवीर, जयप्रकाश उपस्थित रहे।