कमलनाथ घोषणा नहीं करते है, वचन देते हैं : त्रिपाठी

भिण्ड, 07 जून। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने भिण्ड नगर पालिका के वार्ड क्र.दो में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए।
इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी ने कहा कि हमारे नेता कमलनाथ घोषणा नहीं करते, वह तो वचन देते हैं। जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह केवल घोषणा करते हैं और काम नहीं करते, आने वाले विधानसभा चुनाव में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेण्डर देने का वचन कमलनाथी दे रहे हैं। 2018 में मप्र में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने किसानों के कर्ज माफ किए थे और गौवंश की रक्षा के लिए पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने का भी काम तेजी से शुरू किया था। उन्होंने कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रुपए देने की शुरुआत की थी और 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली भी दी जा रही थी। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा वचन पत्र बनाया जा रहा है, कांग्रेस के वचन पत्र में जो बातें लिखी हैं उन्हें पूरा करने का वचन कमलनाथ दे रहे हैं। त्रिपाठी ने बताया कि नगर कांग्रेस भिण्ड नगर पालिका के वार्डों में नारी सम्मान योजना के फार्म शिविर लगाकर एवं घर-घर जाकर भर रही है। साथ ही हर घर में मप्र कांग्रेस द्वारा जारी स्टीकर और बैनर भी लगा रही है।