भिण्ड, 23 मई। राठौर समाज द्वारा शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिण्ड जिले की भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर ने सिंधिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिवपुरी राठौर समाज द्वारा देश व प्रदेश में प्रतिनिधित्व की मांग रखते हुए राष्ट्रवीर दुर्गादास चरित्र चित्रण को पाठ्यक्रम में शामिल करने तथा 13 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की। श्रीमती सुधा राठौर एवं समाज सेविका श्रीमती ममता राठौर को शिवपुरी राठौर समाज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया गया था।