अवैध दंत क्लीनिक बंद करने की कार्रवाई प्रस्तावित

भिण्ड, 23 मई। जिला छापामार दल द्वारा संचालित दंत क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी-द्वितीय डॉ. आलोक शर्मा एवं सहायक ग्रेड-3 विवेक शर्मा द्वारा मप्र उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं राजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन अधिनियम 1973 के अंतर्गत प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान जिसमें जिला भिण्ड शहरी क्षेत्र में संचालित सारा डेंटल क्लीनिक संचालक इन्द्रराज सिंह भदौरिया, चतुर्वेदी नगर भिण्ड पर अवैध रूप से क्लीनिक संचलित करने पर कार्रवाई प्रस्तावित की गई।
कार्रवाई के दौरान इनके द्वारा किसी भी चिकित्सा पद्धिति में कोई भी डिग्री प्राप्त नहीं की गई है और ना ही जिले में किसी भी प्रकार का कोई पंजियन कराया गया है। क्लीनिक पूर्ण रूप से अवैध पाई गई, जिसको दृष्टिगत रखते हुए निरक्षण दल ने उक्त क्लीनिक को सील्ड कर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक बंद करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते बताया कि इस प्रकार के अवैध क्लीनिक आमजन के लिए खतरे के सूचक हैं। आगामी भविष्य में इस प्रकार के अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाती रहेगी।