पांच अपराधियों पर 36 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 23 मई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या सही सूचना देने पर अपराधी हीरासिंह पुत्र बाबूसिंह राजावत निवासी डांक बंगला अटेर रोड भिण्ड, जीवन सिंह पुत्र जोरसिंह भदौरिया निवासी डोंगरपुरा हाल सीतानगर भिण्ड, चंदन ऊर्फ डीलू पुत्र राजेन्द्र लहारिया निवासी बरुआ नगर भिण्ड पर 10-10 हजार रुपए, दीपू खरिका उर्फ परिमाल सिंह पुत्र भूरेसिंह राजावत निवासी धर्मनगर भिण्ड पर पांच हजार एवं धर्मा पुत्र गुलाबचंद निवासी विरधनपुरा पर एक हजार रुपए सहित कुल 36 हजार रुपए की इनाम घोषित की है।