चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 23 मई। मुख्यमंत्री जनसेवा द्वितीय चरण अभियान के दोनों घटकों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अन्दर जवाब कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी नायब तहसीलदार वृत सुरपुरा संदीप गौर, प्रभारी तहसीलदार अटेर रवीश भदौरिया, प्रभारी तहसीलदार मौ राजेन्द्र मौर्य एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौ दिनेश श्रीवास्तव द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई। रुचि न लेने के कारण शिकायतों की प्रगति न्यूनतम पाई जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है।