वाहन चालकों को यातायात नियम के बारे में दी समझाइश
भिण्ड, 02 मई। पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन तथा एएसपी भिण्ड, सीएसपी भिण्ड के मार्गदर्शन में सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरुक करने हेतु 24 से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान के दौरान रोंग साईड से वाहन चलाने वाले 17 वाहनों का चालान काटकर 8500 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। इसी तारतम्य में जिले के स्कूली छात्र-छात्रओं को यातायात नियमों के बारे में बताया एवं नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चालान न करने हेतु समझाइश दी।
थाना अटेर, ऊमरी, एण्डोरी एवं अन्य थाना पुलिस द्वारा भी यातायात जागरुकता संबंधी अभियान चलाया जाकर अवैध ऑटो परिवहन एवं ओव्हर लोड यात्री वाहनों को जब्त कर न्यायालयीन कार्रवाई की गई एवं यातायात जागरुकता संबंधी पेम्पलेट वितरण किए गए, इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियम के बारे में समझाइश दी गई एवं यातयात नियमों का पालन न करने वाले 837 वाहन चालकों के चालान काटकर कुल पांच लाख 78 हजार 400 रुपए का समन शुल्क बसूला गया। अभियान के दौरान शराब के नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालक, वाहनों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण करना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, माल वाहन में बॉडी से ऊंचा लम्बा माल होना, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाना, बिना सीट बेल्ट, माल/ यात्री ओवर लोडिंग करना एवं नाबालिग वाहन चालाकों, बिना परमिट ऑटो रिक्शा एवं बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने संबंधी समझाइश भी दी गई।