महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड, 02 मई। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत समता नगर वार्ड क्र.11 में एक विवाहित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार की सुबह 10.30 बजे समता नगर वार्ड क्र.11 मालनपुर निवासी श्रीमती काजल पत्नी राजवीर बाल्मिक उम्र 26 साल ने अपने घर में सीमेंट चद्दर में लगी बांस की बल्ली से अपनी सफेद चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जिस समय युवती ने फांसी लगाई उस समय उसके परिवारी के सभी सदस्य बाहर गए थे। जब वह बापिस लौटे तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका ने फांसी क्यों लगाई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।