दंदरौआ धाम में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

पांच जोड़ों का कराया पाणिग्रहण संस्कार

भिण्ड, 02 मई। दंदरौआधाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य में निव्या बंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें पांच जोड़ों का विधि विधान से विवाह पं. रामलखन कटारे द्वारा हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से वर-वधु को उपहार दान दिया गया तथा दोनों पक्षों को भोजन देकर विवाह कार्यक्रम संपूर्ण किया गया।
महंत श्री रामदास महाराज ने प्रशांत शर्मा संग निशा, जितेन्द्र गौड संग सलोनी, राघवेन्द्र परिहार संग लक्ष्मी, गिर्राज गौड़ संग रागिनी, दामोदर गौड़ संग मीना सहित पांच जोड़ों को मंगलमय एवं सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज, पं. श्याम बिहारी दुबे, प्रदीप राणा, संदीप राणा, देव चौधरी, सुंदर बाबा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अगला सम्मेलन 27 जून भिडैय़ा नवमी को होगा, जिसके पंजीयन चालू हैं।