मन्दिर से घण्टे व नगदी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

मेहगांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 02 मई। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे व एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस ने मन्दिर से घण्टे चोरी करने वाले एक आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह पीतल के घण्टे तथा चोरी गए रुपए बरामद किए हैं।
मेहगांव थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम के भद्रकाली माता मन्दिर वेयर हाउस के पुजारी ने थाना मेहगांव उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट लिखवाई कि जब मैं मन्दिर पहुंचा तो मैंने देखा मन्दिर में टंगे पीतल के पांच छोटे तथा एक बड़ा घंटा गायब थे, जंजीर कटी डली थी, मन्दिर में रखी दान पेटी का ताला टूटा हुआ था, उसमें से पैसे गायब थे। कोई अज्ञात चोर मन्दिर का ताला तोडक़र घण्टे व दान पेटी का ताला तोडक़र चोरी कर के ले गया है। इस पर थाना मेहगांव में अपराध क्र.107/23 धारा 457, 380 भादंवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने सरकारी वेयर हाउस मेहगांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मशरूका भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजकुमार पुत्र कालीचरण जाटव उम्र 32 साल निवासी गल्ला मण्डी के पीछे मेहगांव बताया हे। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अशोक तिवारी, रामप्रकाश शर्मा, आरक्षक दिनेश मुद्गल, अवनीश चौहान, मायाराम की मुख्य भूमिका रही।