भिण्ड, 02 मई। जिले के रौन एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रौना थाना पुलिस को फरियादी गजराज पुत्र किशुनलाल जाटव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बगियापुरा ने बताया कि रविवार की शाम को उसका भाई सुनील जाटव उम्र 29 वर्ष अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी मल्होत्रा मेडीकल के सामने मछण्ड रोड पर डीसीएम ट्रक क्र. एम.पी.06 जी.ए.1101 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी के भाई सुनील की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर मेहगांव थाना पुलसि को फरियादी सुरेशचन्द्र पुत्र धनीराम जाटव उम्र 52 साल निवासी ग्राम ककरारी का पुरा थाना मालनपुर ने बताया कि शनिवार की रात्रि में उसका पुत्र अपनी मोटर साइकिल से लौट रहा था, तभी टाटा गैराज के सामने भिण्ड ग्वालियर रोड खेरियाबाग पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्र.105/23 धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।