चंबल संभागायुक्त ने सीईओ भिण्ड, अटेर एवं रौन को दिया कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 02 मई। चंबल संभागायुक्त दीपक सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड श्रीमती सुनीता शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर राजधर पटेल एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन (वर्तमान जनपद पंचायत लहार) अरुण कुमार त्रिपाठी को मनरेगा भुगतान में पाई गई अनियमितताओं पर कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर नोटिस जारी कर 15 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में दो-दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित की जाएगी।
आयुक्त चंबल संभाग दीपक सिंह ने नोटिस में कहा है कि आपके द्वारा मनरेगा भुगतान में अनियमितता की गई जिस पर कलेक्टर भिण्ड डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया। आपके द्वारा उक्त जारी नोटिस का जवाब दिया गया, आपके द्वारा दिए गए जवाब का कलेक्टर द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण में भुगतान संबंधी कई अनियमितताऐं पाई गई जिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, आपका उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के प्रतिकूल होकर एक लोकसेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के उप नियम 1, 2, 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।