थैलसीमिया से पीड़ित बच्चे का सरकार से इलाज करवाएंगे भाजपा नेता

श्रीवास परिवार का 10 वर्षीय बच्चा पीडि़त है खतरनाक बीमारी से

भिण्ड, 03 सितम्बर। शहर के अटेर रोड स्थित श्रीवास परिवार के एक दस वर्षीय बालक दिव्यांश जोकि दुर्लभ एवं दुर्गम बीमारी थैलसीमिया से पीडि़त है, जिसके जिसके इलाज़ में पीडि़त बच्चे के पिता देवेंद्र श्रीवास की दुकान, जमापूंजी सब चला गया, ऐसे में देवेंद्र के सामने भीषण अथाह कष्ट हर रोज रूबरू हो रहा है।
देवेंद्र श्रीवास के पुत्र की इस असहनीय वेदना से द्रवित होकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे पीडि़त बालक दिव्यांश को देखने उसके घर पहुंचे और उसके इलाज एवं बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। पीडि़त पिता ने बताया कि उसके पुत्र को ये बीमारी जन्मजात है और विगत डेढ़ वर्ष से बीमारी का प्रारूप बेहद भयावह एवं कष्टकारी हो गया है, हर 8 दिन में पेट से पानी निकलवाना पड़ता है और हर 7 दिन बाद ब्लड चढ़वाना पड़ता है। उन्होंने डॉ. दुबे को बताया कि इस बीमारी के प्रादुर्भाव की वजह से तिल्ली एवं हार्निया के आकार में बहुत अधिक वृद्धि हो गयी है, पेट मे पानी ज्यादा बढ़ जाता है तो वो उलटकर फेंफड़ों में जाने लगता है। दिव्यांश की उम्र महज 10 साल है और उसके असीमित कष्ट को देखते हुए पूरा परिवार न चैन से जीवन जी पा रहा है और नाहीं धन के अभाव में इलाज करवा पा रहे हैं, और ये कहते कहते देवेंद्र श्रीवास डॉ. दुबे से व्यथित होकर रो पड़े।
डॉ. रमेश दुबे ने देवेंद्र से कहा कि यह समय हिम्मत हारने के नहीं है बल्कि हौसले के साथ इस कष्ट से लडऩे का है। उन्होंने पीडि़त बालक के पिता से कहा कि आपका ये कष्ट अकेला आपका नहीं है बल्कि प्रदेश सरकार भी ऐसे मामलों में बेहद संजीदा है, धैर्य रखें, इस विषय पर शासन स्तर से जो भी बेहतर मदद हो सकती है, दिलाई जाएगी और पीडि़त बालक के बेहतर इलाज को लेकर प्रदेश के स्वाथ्य मंत्री से भी चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर राहुल भारद्वाज, दिलीप बौहरे, बलवीर प्रजापति, अतुल जाटव आदि मौजूद रहे।