ग्राम सोंधा में दो डेयरियों पर छापामार कार्रवाई, मामला दर्ज

लगभग सवा दो लाख का मिलावटी मावा व अन्य सामाग्री बरामद

भिण्ड, 03 सितम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोंधा में अलग-अलग डेयरियों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर मिलवटी मावा सहित सवा दो लाख का मशरूका बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी डेयरी संचालकों के विरुद्ध धारा 420, 272, 273 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सोंधा में डेयरियों पर मिलावटी मावा तैयार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर उन्होंने तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने ग्राम सोंधा में अलग-अलग डेयरियों पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें रीना बंसल ने ब्रजेश पुत्र नैनीचंद जैन उम्र 53 साल की सोंधा स्थित डेयरी पर छापा मारकर वहां से 150 केजी मिलावटी मावा, 180 केजी क्रीम, 185 केजी घी, 25 केजी रिफाइंड कुली कीमत एक लाख 43 हजार 750 रुपए की बरामद की। इसीप्रकार अवनीश गुप्ता ने भी प्रदीप पुत्र नैनीचन्द्र जैन उम्र 45 साल की डेयरी पर छापा मारकर वहां से 80 केजी मिलावटी मावा, 28.05 केजी डालडा, 13.5 केजी सोयाबीन तेल, 100 केजी घी कीमत 72 हजार 300 रुपए का बरामद किया है। इस मौके पर मेहगांव थाने का पुलिस वल भी मौजूद रहा।