नेशनल लोक अदालत की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

11 सितंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

भिण्ड, 03 सितम्बर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत की सफलता के संदर्भ में प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के निर्देशन में समन्वयक, विशेष न्यायाधीश देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा लोक अदालत की प्रगति समीक्षा बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गयी। जिसमें न्यायिक तहसील मेंहगांव, गोहद एवं लहार के समस्त न्यायिक अधिकारी वीडियों कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील दण्डौतिया, पंचम अपर जिला न्यायाधीष भिण्ड समरेश सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी भिण्ड हेमन्त सविता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निराकरण के उद्देष्य से प्रकरणों में सूचना पत्रों के निर्वाह के संबंध में समन्वयक एवं विशेष न्यायाधीश देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा उपरोक्त नेशनल लोक अदालत हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड आनंद राय, उपपुलिस अधीक्षक भिण्ड अरविंद शाह एवं एसडीओपी अटेर सुरेन्द्र सिंह तोमर के साथ बैठक ली गई। जिसमें उक्त नेशनल लोक अदालत के लिए पक्षकारों को न्यायालय द्वारा जारी सूचना पत्रों के शीघ्र तामील किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। इसी क्रम में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव सुनील दण्डौतिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक बैठक ली गई। जिसमें लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगणों से विस्तृत रूप से चर्चा कर उनको लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।