आईसीडीएस संयुक्त मोर्चा के निकाला केण्डल मार्च

भिण्ड, 28 मार्च। आईसीडीएस संयुक्त मोर्चा- परियोजना अधिकारी संघ, पर्यवेक्षक संघ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका संघ मप्र के वैनर तले मंगलवार को जिलेभर की परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं ने लंबित महत्वपूर्ण मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर शहर भर में केण्डल मार्च निकला।