दबोह में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में दो जगह चटकाए ताले

भिण्ड, 28 मार्च। दबोह नगर में चोरों ने अपनी दस्तक देकर कई चोरियों को अंजाम दे दिया है। सोमवार की रात चोरों ने एक ही रात में दो जगह ताले चटका कर पुलिस को चुनौती दे दी है। पहली चोरी विजय सराफ तथा दूसरी चोरी हाईस्कूल गेट के पास एक दुकान को अपना निशाना बनाया।
पुलिस के अनुसार अनीस शाक्य पुत्र चेतराम शाक्य उम्र 31 साल ने बताया कि मेरी दबोह में एक मोबाइल की दुकान है। उस दुकान से अज्ञात चोर मोबाइल, चार्जर सहित करीब 70 हजार का माल ले गए हैं। बता दें कि इसके पहले चोरों ने भिण्ड-भाण्डेर रोड पर विजय सराफ की दुकान के ताले भी तोड़े पर घर वालों के जाग जाने पर वहां से कोई सामान नहीं ले जा पाए और भाग खड़े हुए। इस चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके पहले भी चोरों ने पोस्ट ऑफिस वाली गली में भी एक दुकान और एक मकान को अपना निशाना बनाया था। नगर में चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं कि विजय सराफ के ताले तोडऩे में करीब 25 से 30 मिनिट तक का समय लगा और इस बीच रोड पर ट्रैफिक चलता रहा, मगर चोर बेफिक्र होकर ताले तोड़ते रहे। फिलहाल दबोह पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।