भिण्ड, 21 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि 28 फरवरी से बढ़ाकर पांच मार्च तक की गई थी। प्रदेश में माह मार्च में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए किसान पंजीयन 22 से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खोला गया है। उक्तानुसार अवधि में शेष रहे किसान अपना पंजीयन करा सकते हंै।
जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक 27 को
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 27 मार्च को शाम पांच बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला संयोजक आजाक ने दी है।