भिण्ड, 21 मार्च। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शाखा भिण्ड के तत्वावधान में नव संवत्सर के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी एवं साहित्यकार सम्मान का आयोजन 22 मार्च बुधवार को किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए अभा साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने बताया कि नवसंवत्सर हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के अवसर पर चैत्र शुक्ल पक्ष गुड़ी पड़वा बुधवार 22 मार्च को शिक्षक कॉलोनी स्थित सेंगर बिल्डिंग में दोपहर 12 बजे से काव्य गोष्ठी एवं साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें साहित्य को गति देने वाले साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि परिषद के संभागीय संयोजक डॉ. देवेन्द्र तोमर एवं विशिष्ट अतिथि रामशंकर शर्मा, डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र एवं हरीबाबू निराला मौजूद रहेंगे। डॉ. कुशवाह ने बताया कि वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उन्हें अभा साहित्य परिषद के भिण्ड जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, जिसका साहित्य को गति प्रदान करते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा।