वाहन के लिए बैंक से ऋण लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन 24 तक

प्राप्त आवेदनों के परीक्षण हेतु समिति का गठन

भिण्ड, 21 मार्च। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के क्रियान्वयन हेतु मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न एवं अन्न सामग्री का परिवहन हेतु बेरोजगार युवको को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों के परीक्षण हेतु समिति का गठन किया है। गठित समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। सदस्य के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला लीड बैंक अधिकारी एवं जिला प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग को नियुक्त किया गया है। उक्त समिति पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर निर्धारित मापदण्ड अनुसार पात्र पाए गए हितग्राहियों के दस्तावेज संबंधित सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा को ऑनलाईन प्रेषित किए जाने हेतु प्रस्ताव रखेगी।