ग्वालियर नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए हुआ बजट पेश
ग्वालियर, 21 मार्च। नगर निगम ग्वालियर के बजट का विशेष सम्मेलन सोमवार को महापौर श्रीमती सोभा सिंह सिकरवार की सास रामकुमारी सिंह को श्रृद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दिया गया था। सभापति मनोज सिंह तोमर ने मंगलवार को बजट की प्रति खोलकर उसका वाचन कराया। बजट में महापौर की दो करोड़, वहीं 66 पार्षद और 12 वरिष्ठ पार्षदों को एक-एक लाख सहित कुल 2.78 करोड़ की आर्थिक सहायता का प्रविधान रखा जा रहा है।
जिसमें केन्द्रीय और राज्य की सहायता से 912 करोड़ की योजना के तहत अमृत योजना फेस 2 के लिए लगभग 200 करोड़, ग्रामीण क्षेत्र के छह वार्डों में पानी व सीवर के कार्य के लिए 100 करोड़ और 15वें वित्त से मिलने वाली करीब 50 करोड़ की राशि से सीवर-पानी, वाटर बाडी सहित संधारण के अन्य कार्य कराए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जाने वाले सीसी कार्य के लिए 55 करोड़ के स्थान पर 65 करोड़, डामर के नए कार्य के लिए 25 करोड़ बढ़ाने व पुराने संधारण की राशि 40 करोड़ किया गया है। कार्यशाला में 46 करोड़, पार्क विभाग में नौ करोड़, फायर विभाग में पांच करोड़, सामान्य प्रशासन में 172 करोड़, चिडिय़ाघर में तीन करोड़ रुपए की राशि सहित कुल 2110 करोड़ का बजट बनाया गया है।