राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने ग्वालियर के खिलाड़ी लखनऊ रवाना

ग्वालियर, 21 मार्च। श्रीमती शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की टीम जिसमें ग्वालियर के तीन खिलाड़ी कबीर सिंह भदौरिया, जनरल सिंह धाकड़ एवं धर्मेन्द्र सिंह का रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर सम्मान पूर्वक सेवार्थ पाठशाला एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवार्थ पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित, सचिव एवं भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज कुमार पाण्डे, कोषाध्यक्ष मोहनलाल, श्रीमती आशा सिंह, विवेकानंद केन्द्र से प्रद्युमन शर्मा के अलावा अन्य समाजसेवी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दी श्रीमती आशा सिंह द्वारा टीम को एक किट भी गई, रास्ते के लिए पैकेट लंच, फ्रूट्स व अन्य सामान भी खिलाडिय़ों को विभिन्न लोगों द्वारा दिया गया। इस मौके पर ओपी दीक्षित ने बताया कि ग्वालियर शहर के दिव्यांग खिलाडिय़ों द्वारा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर एवं मप्र का नाम रोशन किया जा रहा है। हमें गर्व है कि ग्वालियर से तीन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है, यह सभी खिलाड़ी दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के अलावा अन्य खेलों में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन कर चुके हैं। सभी खिलाडिय़ों को माला पहनाकर भारत मां के जय घोष के साथ लखनऊ के लिए प्रस्थान किया गया।