नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन आज

भिण्ड, 17 मार्च। सूर्या फाउण्डेशन एवं इंटर नेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के मार्गदर्शन में नव वसुंधरा जन कल्याण फाउण्डेशन द्वारा 18 मार्च को ग्राम हजूरीपुरा में नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। फाउण्डेशन के अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्राकृतिक विधि अनुसार समस्त रोगों की चिकित्सा की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से लाइफ स्टाइल की कार्यशाला भी रहेगी।