भिण्ड, 16 मार्च। गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर महाराज, आचार्य सौभाग्य सागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश 17 मार्च शुक्रवार को सुबह सात बजे लश्कर रोड कीर्तिस्तंंभ जैन मन्दिर से होगा। जहां पर मुनि प्रतीक सागर महाराज सकल जैन समाज के साथ आगवानी करेंगे एवं गुरू शिष्य का भव्य मिलन भी होगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज, आचार्य सौभाग्य सागर महाराज का नगर में मंगल आगमन 29 वर्षों बाद होने जा रहा है। जिसमें आचार्य संघ के आगमन को लेकर समाज में बहुत उत्साह है। जगह-जगह स्वागत करने को लेकर समाज के सामाजिक संगठन तैयारियों में लगे हुए हैं। आचार्य संघ का आगमन लश्कर रोड कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर से होते हुए परेड चौराहा, सदर बाजार, बताशा बाजार होते हुए हाउसिंग कॉलोनी स्थित बद्रीप्रसाद की बगिया में होगा।