भिण्ड, 28 अगस्त। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गैतरी के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाश कट्टे की नोक पर दंपत्ति से दस हजार रुपए नगदी व मंगलसूत्र छीन ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 392, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लाचन पुत्र चिन्नेलाल सविता उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्र.एक चौक मोहल्ला दबोह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपनी पत्नी को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी ग्राम गैतरी में आलमपुर-रतनपुरा रोड पर माता के मन्दिर के पास काले रंग की स्प्लेण्ड मोटर साइकिल सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की बाईक के सामने अपनी मोटर साइकिल अड़ा दी और कट्टे की नोक पर फरियादी से दस हजार रुपए नगदी एवं उसकी पत्नी से मंगलसूत्र छीन ले गए।