विभिन्न स्थानों से अवैध शराब सहित नौ आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 07 मार्च। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने साढ़े लगभग 15 हजार की अवैध शराब सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में गोरमी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सुनारपुरा चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 22 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अवधेश पुत्र राकेश सिंह भदौरिया निवासी भिण्ड बताया है। इसी प्रकार बरासो थाना पुलिस ने गढ़पारा तिराहे पर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी रामकेश पुत्र रामबरन बघेल उम्र 25 साल निवासी चुरारिया का पुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1680 रुपए की बरामद की है। देहात थाना पुलिस ने सुंदरपुरा की पुलिया के पास बीटीआई रोड पर अवैध शराब बेच रहे आरोपी सुभाष पुत्र मुन्नीलाल शाक्य निवासी सुंदरपुरा बीटीआई रोड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देश शराब कीमत 1620 रुपए के बरामद किए हैं। वहीं मुडिय़ाखेरा मोड़ अटेर रोड से आरोपी दीपक पुत्र मदन सिह जाटव निवासी मिश्रन का पुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देश मदिरा कीमत 1400 रुपए के बरामद किए हैं। मौ थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास कस्बा मौ में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी सुभाष पुत्र जमुना प्रसाद कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम रसनौल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में तारौली रोड कस्बा मौ में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी नरेन्द्र सिंह पुत्र छुन्नेसिंह यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम देगवां को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1500 रुपए की बरामद की है। वहीं किटी मोड़ के पास सैवढ़ा रोड मौ से पुलिस ने आरोपी छोटेलाल पुत्र अमर सिंह जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम रामपुरा रतवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1500 रुपए के बरामद किए हैं। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस ने भिण्ड-ग्वालियर हाइवे रोड ग्राम बिरखड़ी के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी हरिओम सिंह पुत्र इन्द्रराज सिंह निवासी ग्राम लोधे की पाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी लाल मशाला शराब कीमत 1280 रुपए की बरामद की है। वहीं गोरमी थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में ग्राम सिलौली में ईंट भट्टा धर्मकांट के पास से आरोपी दीमक पुत्र शोभाराम शाक्य उम्र 20 साल निवासी ग्राम रावतपुरा थाना गोरमी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 क्वार्टर देशी शराब कीमत 2800 रुपए की बरामद की है।