घर के बाहर से बाईक चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 मार्च। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.16 में घर के सामने रखी मोटर साइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी धर्मेन्द्र पुत्र राजेश सगर उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र.16, पहारिया राईस मिल के पास गोहद ने पुलिस को बताया कि गत 28 फरवरी को उसकी एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.यू.9050 घर के बाहर खड़ी थी, तभी कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। अपने स्तर पर तलाश करने पर जब बाईक नहीं मिली तब रिपार्ट दर्ज कराई है।