भिण्ड, 19 फरवरी। नगर पालिका लहार द्वारा नगर में बनाए गए डेढ़ करोड़ की लागत से भाण्डेर झांसी बस स्टैण्ड क्र.दो आज बसों के अभाव में इंतजार कर रहा है, इस बस स्टैण्ड का शुभारंभ पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा सुसज्जित करके जनता को समर्पित कर दिया गया है और इसका उद्घाटन भी क्षेत्रीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के द्वारा किया जा चुका है। साथ ही नगर पालिका द्वारा बस मालिकों एवं यात्रियों को अलाउंस कर सूचित भी करवा दिया है कि झांसी, दतिया, भाण्डेर एवं ग्वालियर से आने वाले सभी यात्री बसें बस स्टैण्ड क्र.दो पर ही रुकेंगी। मगर नगर पालिका के आदेश का पालन आज तक न तो बस वालों ने किया और ना ही यात्रियों ने।
अधिकांश बसें नगर के पचपेड़ा तिराहा एवं बाजार तथा अन्य जगह खड़ी हो रही हैं, नवीन बस स्टैण्ड की तरफ जाने के लिए किसी भी बस मालिक तथा बस ड्राइवरों का रुख नहीं है, आखिर ऐसा क्यों। आज स्थिति है कि यह करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया सुसज्जित बस स्टैण्ड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है तथा बसों के आने का और रुकने का इंतजार कर रहा है। नगर नगर पालिका इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रही है, इतनी बड़ी लागत से बनाया गया बस स्टैण्ड आज बसों और यात्रियों के इंतजार में है। ग्वालियर झांसी आदि जगह से आने वाली बसें बस स्टैण्ड न जाते हुए सीधी नगर के अंदर प्रवेश कर जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा करती हैं। इस ओर प्रशासन और नगर पालिका को ध्यान देकर नवीन बस स्टैण्ड क्र.दो को विधिवत तरीके से चालू कराना चाहिए। अगर समय पर चालू नहीं हुआ तो आगे चलकर यह सुसज्जित बस स्टैण्ड अपनी बदहाली पर आंसू बहाने लगेगा। इस समय नवीन बस स्टैण्ड पर चारों तरफ सूनसान पड़ी रहती है।
नगर पालिका द्वारा बनाए गए प्रतीक्षालय भी यात्रियों की बाट जोह रहे हैं, मगर जब बसों का आवागमन ही नहीं होता तो यात्री कैसे इस बस स्टैण्ड पर पहुंचेंगे। नगर पालिका एवं प्रशासन को चाहिए कि कानूनी कार्रवाई कर सभी बस संचालकों को निर्देशित करें कि झांसी की ओर से आने वाली सभी बस स्टैण्ड क्र.दो पर ही कह रहे हैं और घण्टे से आने वाली बसें बस स्टैण्ड क्र.दो पर ही सवारियां उतारें, ताकि ऑटो चालकों को भी रोजगार मिल सके। इस समय आटो चालकों ने भी बाजार पचपेड़ा तिराहा जैसी जगहों पर अपने अस्थाई अड्डे बना लिए हैं, जहां पर कभी भी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। आशा है कि प्रशासन जनता की सुविधा को देखते हुए बस स्टैण्ड को अवश्य ही विधिवत रूप से चालू कराएगा और नगर पालिका भी इस और लेकर शीघ्र ही गौर करेगी। देखना है कि प्रशासन इस बारे में क्या कदम उठाता है।