भिण्ड, 19 फरवरी। लहार से स्थानांतरित होकर सिटी कोतवाली प्रभारी बनाए जाने पर थाना प्रभारी शिवसिंह यादव का विदाई समारोह रविवार को थाना परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीओपी अवनीश बंसल ने शिवसिंह यादव को शॉल-श्रीफल देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित कीं।
इस अवसर पर थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने कहा कि लहार की जनता से मुझे हमेशा परिवार की तरह प्यार मिला जिसे में हमेशा याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक का संदेश है कि जनता और पुलिस के बीच जो भेदभाव है वह खत्म हो व दोनों के बीच की दूरी समाप्त हो, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। क्योंकि अच्छे नागरिक और पत्रकारों के तालमेल से अपराधियों के षडय़ंत्र को खत्म किया जा सकता है और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जल्द ही जिले से क्राइम खत्म हो जाएगा। उपनिरीक्षक मदन सिंह तोमर ने कहा कि हमें हमारे थाना प्रभारी से बहुत कुछ मिला, उन्होंने परिवार की तरह हमेशा सबको सम्हाला एवं उन्होंने अनजाने में कोई गलती होने पर पूरे स्टाफ की तरफ से क्षमा मांगी।
ज्ञात रहे कि थाना प्रभारी शिव सिंह यादव विगत नौ माह से लहार थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे, वह काफी व्यवहार कुशल, धार्मिक व्यक्तित्व के धनी एवं सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को दोनों पक्षो के आपसी सामंजस्य से ही निपटाया है। यादव की कार्यशैली बहुत ही सरल रही। उन्होंने लहार क्षेत्र की जनता में पुलिस के भय को दूर किया। जिससे लोग अपने अंदर की भावनाएं बता सके। शिवसिंह यादव का विभागीय प्रक्रिया के तहत भिण्ड जिले की सिटी कोतवाली में स्थानांतरण हो गया है, जिसके चलते थाना परिसर लहार में उनका बिदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लहार थाना उपनिरीक्षक बंदना शर्मा ने उनका स्वागत कर आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर समस्त थाना स्टाफ, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।