भिण्ड, 19 फरवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बीटीआई रोड संतोष नगर निवासी राजीव सिंह राजावत पुत्र रामदास सिंह उम्र 27 साल बुधवार को बाजार की कहकर गया और घर वापस नहीं लौटा जिस पर परिजनों ने देहात थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। चूकिं परिवार में शादी थी, बेटे के गायब होने से शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया था।
जानकारी के शिवरात्रि की दरम्यानी रात परिजनों ने देहात थाने में पदस्थ एसआई आलोक तोमर को सूचना दी की मेरे बेटे का मोबाइल अभी कुछ समय के लिए खुला था, शिवरात्रि को मन्दिर में ड्यूटी में लगे एसआई आलोक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत साइबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत की मदद से युवक के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई, जिससे पता चला कि युवक ग्वालियर स्टेशन के आस-पास है और ग्वालियर पुलिस की मदद से युवक को ढूंढ निकाला। पुलिस की इस तत्परता पर परिजनों ने देर रात बेटे को सही सलामत मिलते ही देहात थाने में पदस्थ आलोक तोमर और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।