सांसद संध्या राय ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए भिण्ड, गोहद एवं सोनी स्टेशनों करेंगे निरीक्षण आज

भिण्ड, 19 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय बजट में भिण्ड स्टेशन को अमृत योजना में शामिल किए जाने एवं ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर 20 फरवरी को भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी डीआरएम एवं जीआरएम तथा विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे।
सांसद श्रीमती संध्या राय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्वालियर से सुबह 9:30 बजे गोहद स्टेशन पहुंचेगी, जहां निरीक्षण किया जाएगा। वासवानी होते हुए 11 बजे भिण्ड स्टेशन पर आएंगी, जहां वरिष्ठ अधिकारी निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने महत्वपूर्ण स्टेशनों में दोनों जिले के स्टेशनों को शामिल कर हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता की मांग पूर्ण की है। ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज के पुल निर्माण की मांग काफी समय से चली आ रही थी और बहुत जल्दी इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।