एमजेएस कॉलेज रासेयो इकाई के एक सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 15 फरवरी। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया के निर्देशन में शामावि विक्रमपुरा में किया जा है। प्रथम दिन बुधवार को शिविर का उद्घाटन शामावि के प्रधानाध्यापक बाथम ने दीप प्रज्वलित कर किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. राजीव जैन, मुख्य अतिथि नेहा पाल एवं अध्यक्ष सौरभ भदौरिया उपस्थित रहे।
प्रो. राजीव जैन ने रासेयो इकाई एक स्वयं सेवकों को एनएसएस के उद्देश्य तथा समाज के प्रति उनके दायित्व और कर्तव्यों को तथा समाज निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में बताया। इस अवसर रेहनुमा खान, पल्लवी, शिवम शर्मा, अभिषेक शाक्य, संतोष, शिवम तोमर, राज गोयल इत्यादि स्वयं सेवकों ने शिविर में भाग लिया।