गोहद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 11 फरवरी। गोहद विधानसभा के ऐचाया गांव में बंद पड़े विद्युत फीडर चालू कराने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर द्वारा विद्युत विभाग का घेराव एवं तालाबंदी की गई। साथ ही नारेबाजी कर गोहद एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि गोहद क्षेत्रांतर्गत ऐंचाया ग्रामीण विद्युत फीडर से सप्लाई होने वाली बिजली लगभग 20 दिवस से बंद है, विद्युत सप्लाई बंद होने से फीडर क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों आमजनों को अनेक समस्याओं जैसे- गेंहू की फसल के लिए पानी देना, बच्चों की बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई सिर पर है, यह प्रभावित हो रही है एवं दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त हो रही है, फसलें सूखने से ग्रामीणों का अर्थतंत्र बरवाद हो जाएगा। इस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए, अन्यथा फीडर चालू कराने के लिए आगामी समय में जन आंदोलन करने के लिए कांग्रेस विवश होगी।
इस अवसर पर गोहद विधायक मेवाराम जाटव, नगर पलिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जगदीश माहौर, नगर अध्यक्ष टोनी मुद्गल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार देशलेहरा, जिला पंचायत सदस्य केशव देसाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा बसेडिय़ा, कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा, संग्राम सिंह तोमर, राजीव कौशिक, दिनेश यादव, देवीसिंह तोमर, गणेश सिंह तोमर, प्रदीप नरवरिया, अभिलाष गुर्जर, जयकांत करारिया, कल्ला कंसाना, कैलाश माहौर, साबू खान, रमजानी खान, महेश कौशल, राजू गुर्जर, पिंकी उच्चाडिय़ा, गोरव कोहली, विजय निगम, प्रमोद शुक्ला, मालती जाटव, फिरोज स्या, बृजेश चौरसिया, सौरभ बाल्मिक, देववृत चौधरी, सरोज बाल्मीक, डॉ. शिवचरन जयंत, कैलाश जाटव दिवाकर पण्डा, मुन्नेश शर्मा, सूरज शर्मा, बबलू बरैया, बल्लू खान, रवि कुशवाहा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।