भिण्ड, 11 फरवरी। गोहद शहर के मुख्य मार्गों पर हर मिनट में जाम की स्थिति बन रही है, शादी समारोह के चलते आवागमन बढऩे से हालात और अधिक खराब होने लगे हैं। जिसके कारण लोगों का पैदल सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। शहर मुख्य मार्गों पर प्रतिदिन जाम का नजारा देखने को मिलता है। जाम की समस्या में सुधार हेतु गोहद के तेज तर्रार थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने यातायात व्यवस्था को अपने हाथ मे लेकर नागरिकों यातायात के नियम बताकर समझाइस दी, नियमों का पालन न करने पर चलानी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा।
यहां बता दें कि अटल चौक, पशु अस्पताल, गंज बाजार, कन्या विद्यालय, बरथरा गेट, नगर पालिका मोड़, किला रोड, पुराना बस स्टैण्ड, पान वाला चौराहा, पान वाली गली, इटायली गेट, जैन मन्दिर, बस स्टैण्ड की ओर जाम के हालात सबसे अधिक बनते हैं। शादी समारोह के लिए खरीदारी करने आने वाले व्यक्ति अपने वाहन जैसे- कार और ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही खड़े कर रहे हैं, इससे भी जाम के हालात बन रहे हैं। नगर में पान वाला चौराहा पर सड़क पर आड़ी तिरछी बाइक खड़ी कर दिए जाने से जाम के हालात बन रहे हैं।
टीआई गोहद राजकुमार शर्मा का कहना है कि यातायात को लेकर सुधार करेंगे और व्यवस्था बनाएंगे। आज तो केवल लोगों को नियमानुसार गाड़ी पार्क करने स्टैण्ड पर ही ऑटो, रिक्शा, टमटम, बस खड़े करने ऐसी किसी भी जगह गाड़ी खड़ी न करने जिससे जाम जैसी स्थिति उतपन्न हो के बारे में लोगों को बताया है, पालन नहीं करने पर चलानी कार्रवाई की जाएगी।