प्रवीण डबास और प्रीति झिंगयानी ने गोहद में आंगनवाड़ी केन्द्र का किया शुभारंभ

भिण्ड, 10 फरवरी। अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा गोद ली गई आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्र.दो गोहद का बॉलीबुड के मशहूर कलाकार प्रवीण डबास एवं प्रीती झिंगयानी ने फीता काटकर शुभारंभ कर बच्चों को समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान एसआरएफ फाउण्डेशन के अधिकारियों द्वारा अथितियों का फूल माला के साथ स्वागत करते हुए आंगनवाड़ी विकास कार्यक्रम, रूरल एजुकेशन प्रोग्राम, डिजिटल बस प्रोग्राम एवं बेसिक इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत भिण्ड जिले में किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया एवं समस्त जानकारी साझा की।

कार्य्रकम के दौरान अभिनेता प्रवीण डबास, अभिनेत्री प्रीती झिंगयानी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार, गोहद एसडीएम शुभम शर्मा, सीएसआर समन्वयक फिरोज खान, पर्यवेक्षक श्रीमती आभा श्रीवास्तव, श्रीमती रुचि शर्मा एवं एसआरएफ फाउण्डेशन से राकेश तिवारी, रामलखन, लालूसिंह चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।