बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर एसडीओपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बामपंथी संगठनों ने रैली निकालकर गोहद एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 10 फरवरी। गोहद अनुभाग में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीटू, खेतिहर मजदूर यूनियन, दलित शोषण मुक्ति मंच, मुस्लिम अधिकार मंच, महिला समिति, मप्र किसान सभा, कोली जागृति मिशन, कोली जागृति महासभा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से गोहद के गोलंबर पर सभा की और बाजार में रैली कर एसडीओपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीओपी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि बीते अक्टूबर महीने में मालनपुर थाना अंतर्गत कोक सिंह माहौर की हत्या कर लाश झाडिय़ों में फेंक दी गई थी, मगर अभी तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए हैं तथा गत 14 जनवरी को गोहद के नए बस स्टैण्ड पर सरेआम फायरिंग कर दहशतगर्दी की गई तथा मुन्नीबाई उसके पुत्र अजय माहौर को पीट-पीटकर अधमरा किया गया, हमलावरों पर केश लगाने लूट डकैती एवं सट्टे जुए चोरियों पर रोक लगाए जाने, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस चौकियां कायम करने, पुलिस गश्त तेज करने, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने की मांग कर गई।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व गोहद नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, सीटू उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, किसान नेता वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, मुस्लिम अधिकार मंच से रशीद खान, महिला समिति की शोभा माहौर ने पुलिस प्रशासन को चेताया कि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 27 फरवरी को विशाल सभा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ कानून व्यवस्था के पालन के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर सुषमा जाटव, हरिशंकर माहौर, उदय सिंह श्रीवास, श्याम बाबू शाक्य, मोतीराम माहौर, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, पूर्व सरपंच आशाराम माहौर, राकेश कोली, पूरन कोली, बालाराम, केदार बाबूजी, गंगाप्रसाद माहौर, भारतीय कुशवाह, लक्ष्मीबाई जाटव, जयसिंह माहौर, हेतराम माहौर, रमेश, रामसहाय माहौर, मनोज माहौर, श्रीलाल माहौर सहित तमाम महिलाएं, किसान, जनसंगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।