भृत्य सुरेश कुमार निलंबित

भिण्ड, 08 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किशोर न्याय बोर्ड के भृत्य सुरेश कुमार को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर अनियमितता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना रौन नियत किया है।

मौ में बड़ी माता मन्दिर पर रामलीला का आयोजन आज से

भिण्ड। मौ नगर में बड़ी माता शक्तिपीठ मन्दिर पर रामायण पर आधारित रामलीला का आयोजन नौ फरवरी से दिन में होगा। जिसमें नगर के अलावा बाहर के भी कलाकार भाग लेंगे। यह निर्णय रामलीला कमेटी के सदस्यों ने लिया है। बैठक में कमलेश मिश्रा पुजारी, रामस्वरूप सोनी मास्टर, गोविन्द खैरटिया, छुन्नालाल बगडय़ा, राममिलन यादव, लल्लू दोधरे, जसमत कुशवाह, लक्ष्मन कुशवाह, रामसेवक कुशवाह, मोतीराम बाथम, राजाराम गौड़ मास्टर, तुलसीराम प्रजापति, उमाशंकर यादव, बीके यादव, पंचम यादव आदि ने भाग लिया।