सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया का दौरा आज से अटेर में

भिण्ड, 08 फरवरी। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया नौ एवं दस फरवरी को दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया नौ फरवरी को सुबह 9.30 बजे भिण्ड से प्रस्थान कर 10.30 बजे पावई माता मन्दिर से विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्राम पावई विरगंवा में जनसंपर्क, 2.30 बजे पाली में जनसंपर्क एवं शाम चार बजे ग्राम पिथनपुरा में जनसंपर्क एवं विकास यात्रा का समापन करेंगे। 10 फरवरी को सुबह 9.30 बजे भिण्ड से ग्राम सुरपुरा के लिए प्रस्थान कर 10.30 बजे सुरपुरा में विकास यात्रा का शुभारंभ, दोपहर 12 बजे ग्राम भगतआपुरा में जनसंपर्क, 1.30 बजे ग्राम हमीरापुरा परियाया में जनसंपर्क, 2.30 बजे ग्राम रमा में जनसंपर्क, 3.30 बजे ग्राम सकराया में जनसंपर्क एवं विकास यात्रा का समापन तथा शाम 4.30 बजे अटेर महोत्सव का शुभारंभ चंबल नदी अटेर में करेंगे।