जयश्रीराम बघेल एवं रामशेष बघेल को मप्र कांग्रेस में पदाधिकारी बनाए जाने पर भिण्ड शहर में हुआ स्वागत

भिण्ड, 30 जनवरी। मप्र कांग्रेस कमेठी द्वारा बघेल (पाल) समाज के वरिष्ठ अभिभाषक जयश्रीराम बघेल को कांग्रेस महामंत्री एवं मप्र कांग्रेस समाज का समन्वयक प्रकोष्ठ का संरक्षक और अखिल भारतीय युवा पाल महासभा के रामशेष बघेल को मप्र कांग्रेस समाज का समन्वयक बनाया गया है। जिसके उपलक्ष्य में पाल बघेल समाज द्वारा दोनों पदाधिकारियों का रविवार को भिण्ड शहर में भव्य स्वागत हुआ किया गया। स्वागत कार्यक्रम फूफ नगर होते हुए भिण्ड में शांति बिहार कॉलोनी से इटावा चुंगी, जिला पंचायत, परेड चौराहा, बस स्टेण्ड, सुभाष तिराहा, बीटीआई रोड, भरौली तिराहा, लहार चुंगी से होते हुए सर्किट हाउस भिण्ड ढोल नगाड़ो के साथ समापन हुआ।

दोनों पदाधिकारियों को मप्र कांग्रेस पार्टी द्वारा उच्च पद मिलने भिण्ड जिले में बघेल (पाल) समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। समाजिक बंधुओं ने कहा कि जो राष्ट्रीय पार्टी हमारे समाज के भाई को पद प्रदान करती है, उन सभी साथियों का इसी प्रकार भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी सामाजिक बंधुओं ने पार्टी का आभार व्यक्त किया है। स्वागत कर्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष अरविन्द बघेल, सत्यवीर बघेल, अभा युवा पाल महासभा के महामंत्री प्रो. सौरभ बघेल, उपाध्यक्ष बंटी बघेल, सचिव विजय बघेल, सतीश बघेल, सरपंच मनीष बघेल, विपिन बघेल, सर्वेश बघेल, मुलायम बघेल, जनपद अध्यक्ष अजब सिंह, शिवकुमार, अनिल बघेल, प्रमोद बघेल, धर्मवीर, जागेश्वर बघेल, वीरसिंह बघेल, रविन्द्र बघेल, शिवसिंह बघेल, राजेश बघेल, गंगासिंह बघेल, रामशेष बघेल, अंशु आदि उपस्थित रहे।