मौ नगर के अग्निवीरों ने किया नाम रोशन

भिण्ड, 30 जनवरी। गत रविवार को भारतीय सेना अग्नि वीरों का परीक्षा परिणाम सामने आया है, उसमें वार्ड क्र.पांच मौ के तीन युवाओं का चयन अग्निवीरों के रूप में हुआ है। उन्होंने अपने भिण्ड जिले के मौ का नाम पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। तीनों ही एक कृषक परिवार से हैं। जिन अग्निवीरों का परीक्षा परिणाम सामने आया है, उनमें अमन यादव पुत्र गुड्डू सिंह यादव एवं दो सगे भाई धर्मवीर श्रीवास एवं रानू श्रीवास पुत्रगण नरेश श्रीवास हैं।