पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि आज

भिण्ड, 30 जनवरी। आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मप्र भोपाल निर्देशानुसार महाविद्यालयों में अध्ययनरत/ प्रवेशित अजा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के आवेदन 31 जनवरी तक निर्धारित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन करें। साथ ही समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य संस्था में प्रवेशित पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग ने दी है।

डॉ. अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के ऋण हेतु आवेदन आज

भिण्ड। डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित भिण्ड पराग जैन के अनुसार मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा अजा वर्ग के लिए संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ की है। योजनांतर्गत जिले के सभी अजा वर्ग के आवेदकों हेतु 10 हजार से एक लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिस पर सात प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ प्रदाय किया जाएगा। आवेदक भिण्ड जिले का मूल निवासी हो, अजा वर्ग का सदस्य हो। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। ओवदक की उम्र 18-55 वर्ष के मध्य हो। आवेदक आयकर दाता न होकर केन्द्र/ राज्य शासन की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो। आवेदक शासकीय/ अशासकीय सेवा में न हो। आवेदक किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर न हो। इच्छुक एवं पात्र आवेदक पोर्टल से 31 जनवरी तक ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं।