भिण्ड, 17 जनवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, रौन एवं लहार को पत्र जारी कर कहा है कि मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल का पत्र 15 जनवरी 2023 को आपकी ओर भेजा गया है। पत्र में प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए रूट निर्धारण कर जानकारी 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से भिजवाएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि आगामी एक से 15 फरवरी तक जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए विकास यात्रा के रूट का निर्धारण इस प्रकार किया जाना है कि प्रत्येक ग्राम में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों को पर्याप्त समय मिले ओर निर्धारित समयावधि में यात्रा समस्त ग्रामों में अनिवार्य रूप से पहुंचे।