भिण्ड, 17 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल की अधिसूचना 30 मार्च 1999 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले के लिए वर्ष 2023 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। जिसके अंतर्गत नौ मार्च गुरुवार भाईदूज (होली का दूसरा दिन), 31 अगस्त गुरुवार भुजरिया (रक्षाबंधन का दूसरा दिन) एवं 13 नवंबर सोमवार (दीपावली का दूसरा दिन) संपूर्ण जिले के लिए शासकीय कार्यालयों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
पीसी पीएनडीटी का प्रशिक्षण 20 को ग्वालियर में
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेद) अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी) के अंतर्गत जिले में जिला सलाहकार समिति एवं जिला निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण दल का एक दिवसीय संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान ग्वालियर में 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यशाला में पीसी पीएनडीटी के सदस्य समय पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें।