लोक निर्माण मंत्री भार्गव एवं निगम अध्यक्ष तिवारी पहुंचे दंदरौआ धाम

डॉक्टर हनुमान की पूर्जा-अर्चना कर रामदास महाराज से लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 04 दिसम्बर। मप्र शासन लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बुधवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की और श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। महंत रामदास महाराज ने मंत्री को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव महाराज जी से चर्चा करते हुए कहा कि दंदरौआधाम में आकर आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है, यहां पर डॉक्टर हनुमान विराजमान हैं, झांकरी से मौ मेन रोड से दंदरौआधाम के लिए जीरो रोड से मौ से मेहगांव रोड तक डबल रोड होना है, लगभग दस किमी के रोड के साथ-साथ धाम में जिकजैक पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा हुई। तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री गोपाल भार्गव एवं निगम अध्यक्ष आशुतोष तिवारी का स्वागत कर उन्हें गदा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, थाना प्रभारी मौ सुनील कुशवाह, किशन मुद्गल, रामबरन पुजारी, राकेश त्यागी, जलज त्रिपाठी, हरीओम बरुआ, नरसी दद्दा, मनमोहन शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री भार्गव का मौ में हुआ सम्मान

पूर्वमंत्री स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह के पौत्र भाजपा कार्यकर्ता आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने बुधवर को मौ अल्प प्रवास पर आए मप्र शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव एवं निगम अध्यक्ष आशुतोष तिवारी का निजी निवास पर शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। स्वागत करने वालों में शशिभूषण सिंह, राजीव जैन, सोनू चौहान, आगम जैन, रितिक जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।