समाजसेवी गुर्जर की पुण्यतिथि पर अस्पताल में फल एवं स्कूली बच्चों को बांटी मिठाई

भिण्ड, 31 दिसम्बर। गोरमी तहसील के ग्राम राउपुरा निवासी समाजसेवी औतार सिंह गुर्जर की आठवीं पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत के स्वराज भवन पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित गांव वालों ने समाजसेवी औतार सिंह गुर्जर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अवतार सिंह गुर्जर के नाती जीतू गुर्जर द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं गांव के बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को शॉल देकर सम्मानित किया एवं गांव के छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को मिठाई बांटी गई। इसके बाद गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को फल वितरण किए गए।
मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि समाजसेवी औतार सिंह गुर्जर ने हमेशा गरीब असहाय व्यक्ति की मदद की, उनकी सहजता एवं सरलता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा, उन्होंने अपने दरवाजे पर आए हर व्यक्ति की आगे बढ़कर मदद की, आज हम सब लोग ऐसी महान आत्मा को नमन करते हैं और हम सब लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी जीतू गुर्जर ने उपस्थित सभी अतिथियों, गांव वालों, पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सब लोगों का प्रेम और स्नेह मुझे ऐसे ही हमेशा मिलता रहे। कार्यक्रम में उज्जवल कटारे, रणवीर सिंह परमार, जयनारायण शर्मा, ओंकारनाथ सिंह गुर्जर, रामवीर गुर्जर, गिर्राज भदौरिया, तुसनपाल भदौरिया, वकील सिंह गुर्जर, रामलखन गुर्जर, नेत्रपाल गुर्जर, साधु गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर, रामू प्रजापति, कल्याण वर्मा, गंगासिंह जाटव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।